हेयर स्पा कराना चाहिए कि नहीं | Hair Spa Karne Se Balo Me Kya Hota Hai | Boldsky

2021-01-04 88

An extensive hair spa process removes all dirt, pollutants and contaminants from the pores. Once your scalp is rid of such impurities, your hair growth gets a stimulus. Hair spa is a procedure that helps make hair strong, bouncy and shiny, while simultaneously dealing with dandruff, damaged hair, and hair fall control.

हेयर स्‍पा को एक डी-स्ट्रेस थेरेपी भी माना जाता है. आपको महीने में एक बार हेयर स्‍पा करवाना चाहिए. यह री-हाइड्रेटिंग थेरेपी बालों की जड़ों को नमी देने और मजबूत बनाए रखने में मदद करती है.आपने बहुत से लोगों को हेयर स्‍पा के बारे में बात करते सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्या होता है हेयर स्पा, क्यों पड़ती है इसकी जरूरत. हेयर स्पा कराने से पहले आपको इसके फायदे और जरूरत के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. हेयर स्पा आपके बालों को स्वस्थ, ग्लोइंग और मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है. हेयर स्‍पा को एक डी-स्ट्रेस थेरेपी भी माना जाता है. आपको महीने में एक बार हेयर स्‍पा करवाना चाहिए. यह री-हाइड्रेटिंग थेरेपी बालों की जड़ों को नमी देने और मजबूत बनाए रखने में मदद करती है. हेयर स्पा थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इससे आपके बालों के झड़ने और डेंड्रफ की समस्‍याओं को दूर करने में मदद मिलती है. आइए आपको बताते हैं बालों के लिए क्यों जरूरी है हेयर स्‍पा?

#HairSpaKarnaChahiyeYaNahi